दिशा पाटनी और टाइगर पर FIR
एक बड़ी खबर आ रही है bollywood से ,आपको बता दें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी पर FIR , केस दर्ज हुआ है दरअसल कोरोना नियमों की अनदेखी को लेकर यह केस दर्ज किया गया है टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी अपने गाड़ी में घूमते पाए गए किया गया और जो पुलिस की routine होती है उन्होंने उनसे उनका आधार कार्ड और driving Licence मांगा गया ।
जब लोग अखबारों में सोशल मीडिया पर टीवी न्यूज़ में यह देखेंगे कि बॉलीवुड के हीरो सड़क पर ही घूम रहे हैं लॉकडाउन के दौरान तो मैसेज क्या जायेगा , मैसेज से समझा जाएगा कि पुलिस सख्ती कर रही है या नहीं है अगर आप लोग निकलना चाहे तो घूमने निकल सकते हैं लेकिन फिल्मों को tag करते हुए फिल्मों का नाम लेते हुए दिशा पाटनी की फिल्म और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का नाम लेते हुए कितना अच्छे से ट्वीट किया गया मुंबई पुलिस के द्वारा , इसमें लिखा है।
टाइगर श्रॉफ और दिशा पर किया गया Bandstand इलाके में बेवजह घूमने का आरोप लगा है और जब उनसे पूछा गया कि बाद इलाके में क्या कर रहे तो कोई सजा कोई सही से नहीं दे पाए जिसके बाद पूर्णा नियमों के उल्लंघन के आरोप में इनसे सवाल पूछा गया और साथ ही केस दर्ज किया गया है और उनके पास कोई वजह नहीं थी कि वहां क्या कर रहे थे
Mumbai Police Tag Film Name @Tweet :---
" In the On going war Against the virus going Malang on the streets of Bandra cause daily to two actors who have been booked under section 188 and 34 IPC by Bandra police station we request all Mumbaikars to avoid unnecessary heropanti which can compromise on safety against covid-19 " .
अगर आप इस तरह से सड़क पर हीरोपंती दिखाएंगे तो असर करती हैं हम सबके बीच कैसा गलत example जाता है तो मुझे उम्मीद है कि आप अपने घरों में कैद हैं तो वह सबक लेंगे जरूरी नहीं है कि आप हीरो हैं तो वह हीरोपंती आप दिखाने निकल जाए सड़क पर,, हीरोपंती दिखाएंगे तो ये महगा भी पड़ सकता है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें